ZIM vs SL 2nd T20: श्रीलंका और ज़िम्बावे के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका और ज़िम्बावे के बीच मंगलवार को दूसरा टी-20 मुकाबला (ZIM vs SL 2nd T20) खेला गया। इस मैच में ज़िम्बावे की टीम ने इतिहास रचते हुए रोमनचक जीत दर्ज की। यह टी-20 के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ ज़िम्बावे की पहली जीत हो गई। इस मैच में ज़िम्बावे को जीत के लिए 20 रनों की दरकरार थी। ज़िम्बावे के लिए इस मैच में जोंगवे और मंडादे ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।
आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत:
बता दें इस मैच में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहले श्रीलंका को चार शुरूआती झटके लगने से ज़िम्बावे ने मैच में अपनी पकड़ बना ली। लेकिन इसके बाद एंजेलो मैथ्यू और चरित असलंका ने मिलकर ज़िम्बावे के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 173 रन जड़ दिए। इस पारी के दौरान असलंका ने 69 रन बनाये तो दूसरी तरफ मैथ्यूस ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। ज़िम्बावे की तरफ से इस मैच में मुज़राबानी और जोंग्वे ने 2-2 सफलता हासिल की।
ज़िम्बावे ने टी-20 में रचा इतिहास:
इस सीरीज के दोनों मैचों में ज़िम्बावे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि पहले मैच में ज़िम्बावे की टीम आखिरी ओवर में हार गई थी। लेकिन दूसरे मैच में मेहमान टीम ने गज़ब का मैच खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह पहला मौका था जब ज़िम्बावे ने टी-20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराया है। बता दें अंतिम ओवर में ज़िम्बाब्वे को जीतने के लिए 20 रनों की दरकार थी। जोंगवे और मंडादे की जोड़ी ने ऐतिहासिक जीत दिलाई।
क्रेग इरविन ने खेली बड़ी पारी:
ज़िम्बाब्वे की इस पारी में अनुभवी बल्लेबाज़ क्रेग इरविन ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। क्रेग इरविन ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाज़ों की धुनाई की। इरविन ने अपनी इस पारी में 54 गेंदों पर महत्वपूर्ण 70 रन बनाये। एक तरफ से ज़िम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था। लेकिन दूसरी तरफ इरविन ने रन गति को कम नहीं होने दिया। इरविन ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें – IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।