BJP CM face Rajasthan: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा एक बार फिर सत्ता वापसी के रास्ते खोज रही है। जबकि दूसरी तरफ सीएम गहलोत पहले से ही एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे है। गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए कई तरह की मुफ्त योजना लॉन्च की है। इसका फायदा कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव में उठाने का प्रयास करेगी। जबकि दूसरी तरफ भाजपा में अभी सीएम फेस को लेकर संशय बना हुआ है। हाल ही में पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं ने राजस्थान में जनसभा की थी।
राजस्थान में कौन होगा भाजपा का सीएम फेस..?
पीएम मोदी और अमित शाह की जनसभा के बावजूद अभी भाजपा ने अपने सीएम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है अगर वसुंधरा राजे को कमान नहीं सौंपी गई तो फिर कौन होगा सीएम फेस..? इस सवाल पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया है। मंत्री कैलाश चौधरी ने बता दिया आखिर भाजपा की राजस्थान चुनाव को लेकर क्या रणनीति रहने वाली है। इसके अलावा उन्होंने काफी हद तक सीएम फेस के लिए उठ रहे सवाल को भी सुलझा दिया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में हुआ बड़ा फेरबदल, राजस्थान से इन दो बड़े नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान:
भाजपा के तमाम बड़े नेता पिछले दो दिन से सवाई माधोपुर में विजय संकल्प बैठक हिस्सा ले रहे थे। इसमें आगामी चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाई गई। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बयान देते हुए कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हीं के चेहरे पर राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।”
गहलोत सरकार पर साधा निशाना:
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ”राजस्थान में गहलोत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर जा पहुंचा है। वहीं प्रदेश में महिला अपराध भी काफी तेज़ी बढ़ रहे हैं।” बता दें कैलाश चौधरी को प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार किया जाता है। बाड़मेर-जैसलमेर में पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा इनके ही कन्धों पर रहने वाला है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
Leave a Reply