श्रद्धा वॉल्कर केस को लेकर तनाव के चलते तुनिषा शर्मा से किया ब्रेकअप: शिजान खान

तुनिषा शर्मा के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है. बीस साल की उम्र में तुनिषा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह उदास थी। आत्महत्या के बाद शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंद्रह दिन पहले इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। उसके बाद तुनिषा की मां ने आरोप लगाया कि तुनिषा ने हताशा में आत्महत्या की है। उसके बाद पुलिस ने शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में शिजान खान ने एक खुलासा किया है।
शिजान का कहना है कि वह श्रद्धा वॉल्कर केस से परेशान हैं
पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहे श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस से मैं परेशान थी। उसके बाद ही मैंने तुनिषा से अलग होने का फैसला किया। मैंने तुनिशा से कहा कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन अगर हम आगे कोई फैसला करना चाहते हैं तो धर्म आड़े आ सकता है और उससे नाता तोड़ सकता है। मैंने तुनिषा से यह भी कहा था कि हमारे बीच उम्र का काफी फासला है। शिजान ने पुलिस को बताया है कि इन दो वजहों से मेरा ब्रेकअप हुआ।
तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था
हमारे ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद, तुनिशा ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उस समय मैंने उसकी जान बचाई थी। शिजान ने पुलिस को यह भी बताया कि मैं तुनिषा की मां से मिला और उनसे कहा कि तुम अपनी बेटी पर नजर रखो और उसकी देखभाल करो।
20 साल की तुनिषा ने ‘अलीबाबा’ के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगा ली। कथित ब्वॉयफ्रेंड शिजान खान से ब्रेकअप के 15 दिन बाद तुनिषा ने खुदकुशी कर ली थी। इसलिए इस पूरे मामले में शिजान को पहले आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। लेकिन शिजान ने बताया है कि तुनिशा ने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी और उन्होंने उसे बचाया था। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने श्रद्धा वॉल्कर मामले की वजह से अलग होने का फैसला किया।
क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड?
मुंबई के पास वसई की एक युवती श्रद्धा वॉल्कर की उसके ही लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी। श्रद्धा वॉल्कर की हत्या से पूरे देश में हड़कंप मच गया। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वॉल्कर के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे आफताब पूनावाला श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के आरोप में इस समय जेल में है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा आफताब पूनावाला के खिलाफ सबूत जुटाने का काम जारी है।