loader

Bihar Hooch Tragedy: छपरा में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत

बिहार के छपरा में जहरीली शराब ने कहर बरपाया है और अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या छह थी। लेकिन अब यह संख्या 17 पर पहुंच गई है। यह घटना छपरा सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है। 
स्थानीय स्तर पर बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का छुप छुप कर इलाज किया जा रहा है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। इसलिए शराब की बिक्री और सेवन अवैध है।
जहरीली शराब पीने से मरने वालों में विजेंद्र राय, हरेंद्र राम, रामजी साह, अमित रंजन, संजय सिंह, कुणाल सिंह, अजय गिरी, मुकेश शर्मा, भरत राम, जयदेव सिंह, मनोज राम, मंगल राय, नासिर हुसैन, चंद्रन राम, विक्की महतो और गोविंद राय सहित रमेश राम शामिल हैं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अमित रंजन नाम के युवक की मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल छपरा सदर अस्पताल पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
हॉल में नीतीश कुमार भड़क गए
इस मुद्दे पर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपना आपा खो बैठे और बेहद आक्रोशित नजर आए।
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − twelve =