‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज, हैंडपंप नहीं अभी ये उठाएंगे सनी पाजी

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर की रिलीज के बाद फैन्स ‘गदर 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है लेकिन फाइनल डेट अभी सामने नहीं आई है। ‘गदर 2’ 2001 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है।
इसी बीच पिछले कुछ दिनों से शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब मेकर्स ने ‘गदर 2’ से सनी देओल की पहली झलक दिखा दी है। ‘गदर’ में हैंडपंप खींचते नजर आए थे सनी देओल इस बार ‘गदर 2’ में बैलगाड़ी का पहिया हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं।
जी स्टूडियोज ने हाल ही में एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने अपनी आने वाली 2023 फिल्मों के नामों की झलक दी है। इनमें से एक नाम गदर 2 भी था। हालांकि ‘गदर 2’ की झलक कम है, लेकिन सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सनी देओल को तारा सिंह के अवतार में देख फैन्स खुशी से पागल हो गए।
‘गदर 2’ की एक झलक में सनी देओल हाथ में बैलगाड़ी का पहिया लिए तारा सिंह के दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं। इस फर्स्ट लुक के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर #गदर2 ट्रेंड करने लगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =