दिल्ली को दहला देने वाले एसिड अटैक का फ्लिपकार्ट कनेक्शन! पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस

दिल्ली के द्वारका में 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक के मामले में अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने यह नोटिस भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा था।
द्वारका में 17 साल की छात्रा पर हुए तेजाब हमले से दिल्ली एक बार फिर दहल उठी है। पुलिस ने इस घटना में मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है, उसके साथ हर्षित अग्रवाल और वीरेंद्र सिंह भी थे। आरोपी ने ऑनलाइन एसिड मंगवाया था। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह पढ़े:- Gujrat Election Result 2022: बीजेपी की जीत का ‘गुजरात पैटर्न’

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8.45 बजे डीडीयू अस्पताल से 17 वर्षीय किशोरी पर एसिड अटैक की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है जिसकी उम्र 20 साल है।
मुख्य आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि सितंबर माह में सचिन की पीड़िता से दोस्ती हो गई थी। साथ ही जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदा था। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है। इसी तरह दिल्ली महिला आयोग ने भी फ्लिपकार्ट और अमेजन को अवैध रूप से तेजाब बेचने के आरोप में नोटिस जारी किया है।