स्वाति मलीवाल के साथ छेड़-छाड़: सच्चाई या नाटक?
DCW प्रमुख स्वाति मलीवाल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है की कार में सवार एक शख़्स रस्ते में खड़ी स्वाति से छेड छाड़ कर रहा है। शख़्स कार में से ही स्वाति से कुछ पूछता है , स्वाति उसे जवाब भी देती है है। इसके बाद कार में बैठा शख्स दोबारा गाड़ी मोड़ कर स्वाति के पास आता है, फिर से वह स्वाति से कुछ बात करता है। स्वाति उसकी सीट की तरफ जाती है तो युवक उसका हाथ पकड़ लेता है।
स्वाति मलिवाल ने FIR में कहा है की एक शराब पिए हुए इंसान ने उसके साथ ऐम्स अस्पताल के बहार छेड छाड और जबरदस्ती की। शख़्स ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे गाड़ी के साथ 10-15 मीटर तक घसीटा। उस शख्स का नाम हरीश चंद्र बताया जा रहा है जिसकी उम्र 47 है।
हलाकि यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने कई सवाल उठाये है। बीजेपी द्वारा ये दवा किया जा रहा है की यह वीडियो जूठा है और इसमें जो भी दिख रहा है वह सब नाटक और बनावटी है। बीजेपी कह रही है की कार में बैठा शख्स जिसका नाम हरीश चंद्र है, वह दिल्ली के संगम विहार से आम आअदमी का कार्यकर्ता है। आम आदमी पार्टी ने यह सारा नाटक दिल्ली पुलिस को बदनाम करने हेतु और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए रचा है।
सोशल मीडिया पर स्वाति मलीवाल को अपनी इस हरकत के लिए लोग बोहोत ट्रोल कर रहे है। स्वाति का यह भी कहना है की इस शख्स ने एक दूसरी महिला के साथ भी छेड छाड़ की जिसने 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। अगर ये नाटक है, तो क्या स्वाति का यह करना ठीक था ? और अगर ये घटना सच में घटी है, तो प्रशासन को कितना सख्त रहने की जरूरत है ?