भूपेंद्र पटेल की सरकार लेकर आ सकती है पेपर लीक के लिए बड़ा कायदा

भूपेंद्र पटेल करेंगे पेपर लीक मामले में बैठक :
गुजरात में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही जनता के बीच हड़कंप मच गया। लोग सर्कार के प्रति अपना गुस्सा प्रदर्शित कर रहे है। विद्यार्थियों के  बीच में बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग सर्कार से  नाराज़ है। ऐसा  नहीं है की गुजरात में पेपर लीक की घटना पहली बार सामने आई है। इसके पहले भी कई बार पेपर लीक की खबरे सामे आती रही है।
सरकार और प्रशासन ने हमेशा इन मामलो में चुप्पी साधी है और कोई भी सख्त कदम नहीं उठया गया है। पेपर लीक होने के बाद अब भूपनेद्र सरकार जागी है। प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है की एग्जाम पेपर लीक के चलते गुजरात के CM बड़ी बैठक करेंगे।
कहा जा रहा है की सरकार मामले की गंभीरता से जांच करेगी और सक्त कायदा भी बनाएगी । मुख्यमंत्री उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और घटना की पूरी जानकारी लेंगे । बार बार बन रही पेपर लीक की घटनाओं के चलते सरकार कायदा लेकर आ सकती है । हाली में आ रहे बजट सत्र में सरकार कायदा लेकर आ सकती है ।  अब देखना यह रहेगा की सरकार कितना अपने दिए गए वचन पर तटस्थ रहती है। और आगे ऐसे घटनाएं ना बने उसके लिए कितना कार्य करती है ?
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।