जयपुर में पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बीती रात पुलिस ने जबरदस्ती हटा दिया। इस बीच वीरांगना गांव जा रहे संसद किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने रोक लिया और सांसद किरोड़ीलाल मीणा को भी हिरासत में ले लिया गया है।
सांसद की पुलिस से भी लंबी मुठभेड़ हुई। दरअसल, पुलिस कार्रवाई से सांसद भड़क गए थे। और वह राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना शहीद रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट से मिलने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
बता दें रातों रात धरना समाप्त कराने के बाद पुलिस ने मंजू को धरना स्थल से उठाकर उनके घर देर रात करीब तीन बजे उनके गांव गोविंदपुरा बासड़ी छोड़ा था। अब उन्हें अमरसर पीएचसी में भर्ती करवाया गया है, किरोड़ी मंजू से मिलने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार रात को धरनारत लोग सचिन पायलट के घर के सामने एक निर्माणाधीन मकान में बारिश के चलते शरण लेने के लिए गए थे। तभी पुलिस ने एक जत्था वहां तैनात कर दिया। जिस समय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कुछ समय के लिए धरना स्थल से निकले उसी समय पुलिस ने तीनों वीरांगनाओं को एम्बुलेंस में बैठाकर धरना स्थल से रवाना कर दिया गया और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सरकार का अब इस मुद्दे पर कहना है कि शहीदों की वीरांगनाओं के लिए नियम के तहत जो कुछ भी देना था दिया जा चुका है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply