loader

2 घंटो तक बंदूकों से गूंजता रहा गांव, जानिए क्या हुआ

माथे पर  पगड़ी बंधे युवा लगातार बंदूकों से फायरिंग करे जा रहे थे, हर 7 मिनट में तोप के गोले दागे जा रहे थे मानो  जैसे कोई जंग छिड़ी हो। आइये जानते है क्या था कारण 2 घंटो तक गांव में बंदूके चलने का। 
 यह बात उदयपुर के मेनार गांव में  मनाये जा रहे शौर्य पर्व जमरा बीज की है, यहां होली रंगों से नहीं, बल्कि बारूद और बूम धमाकों  से मनाया जाता है। चाहे वो हो 15 साल के युवा या फिर 70 साल के बुजुर्ग सभी शामिल होते है इस जश्न में। जश्न में सिर्फ गांव के ही नहीं बल्कि आस पास के गांवों के लोग भी शामिल होते है,  दरअसल यह पर्व होली के तीसरे दिन पे मनाया जाता है, जहा 5 तोपे थोड़े थोड़ी दुरी पर लगाए जाते है और हर 7 मिनट पर बारूद के गोले दागे जाते है। करीब 2 हजार बंदूकों से एक के बाद एक हवा में फायर किए गए, धमाकों की गूंज आसपास 5 किलोमीटर तक सुनाई दे रहे थे. 

15 घंटो तक बजाये ढोल, 1 करोड़ के पटाखों से आतिशबाज़ी: 
बुधवार दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बिना रुके ढोली ढोल बजाते रहे। इसी मौके के लिए  करीब 1 करोड़ रुपए के पटाखों से आतिशबाजी की गई। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गांव के हर घर से लाखों रुपए के बारूद और पटाखे खरीदे जाते हैं, फायरिंग के बाद पुरुष गैर नृत्य भी करते है, महिलाएं भी दूसरी तरफ नृत्य करती हैं।
यहां परंपरा अनुसार तेली समाज मशालों में तेल भरता है। पर्व के दौरान जैन समाज के हातो ही गुलाल उड़ाई जाती है तो वहीं मीणाम और रावत समाज के प्रमुख लोग सेनापति की भूमिका निभाते है । 
देश विदेश से उत्सव देखने पहुंचे लोग:
मेनार गांव के वासी जो अब देश-विदेशों में रहते हैं, वे खासतौर पर यहाँ पर्व में शामिल होने आते हैं। इस बार लंदन से नारायण गदावत, ओमान से ओंकारलाल मेरावत, दुबई से मनोहर मेरावत व ओमप्रकाश दियावत, अमेरिका से नंदलाल चित्तौड़ा, मस्कट से शांतिलाल मेरावत और बेल्जियम से कमलेश एकलिंगासोत आदि यहां परिवार सहित इस पर्व में शामिल होने आए।
क्यों मनाया जाता है यहाँ पर्व : 

जमरा बीज पर्व का इतिहास मेवाड़ के राजा रहे अमरसिंह प्रथम के समय करीब 400 साल पुराना है, जब मेनार गांव के लोगों ने मुगलों से युद्ध लड़कर मेवाड़ की रक्षा में अहम भूमिका निभाई थी।  मुगलों से युद्ध में विजय की खुशी में जश्न मनाने के लिए हर साल गांववासी बारूद की होली खेलते हैं। महाराणा अमर सिंह के समय मेनार में मुगल सेना की चौकी थी, जिसे मेनारिया ब्राह्मणों कुशल रणनी​ति से लड़ाई कर चौकी को ध्वस्त किया था। इसी की खुशी में सालों से जमरा बीज पर जश्न मनाने की परंपरा चली आ रही है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *