10वीं पास युवाओं के लिए असम राइफल्स में निकली वेकन्सी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी युवाओ के लिए अच्छी खबर! अब असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है। अब दसवीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे असम राइफल के ऑफिशल वेबसाइट assamrifles.gov. पर जाकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन। उम्मीदवारों का सेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें राजस्थान समेत देशभर में पोस्टिंग दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता:
कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है, तभी किसी भी उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
आगे लिमिट:
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 के बीच होना ज़रूरी है। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस:
सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित में परीक्षा देनी पड़ेगी, परीक्षामें जनरल नॉलेज (GK), गणित (maths) और अंग्रेजी (English) से सम्भंदित सवाल पूछे जायेगे और परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।इसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी होगा।
फीस:
बात करी जाये अगर फीस की तो असम राइफल ग्रु-B की तो सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपए है। ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये फीस देना होगी। SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।
इन् सभी राज्यों में होगी भर्ती:
राजस्थान : 9 पद
मध्य प्रदेश : 12 पद
केरल : 21 पद
दिल्ली : 4 पद
मिजोरम : 88 पद
महाराष्ट्र : 20 पद
गुजरात : 27 पद
छत्तीसगढ़ : 14 पद
बिहार : 30 पद
पंजाब : 12 पद
तमिलनाडु : 26 पद
उत्तर प्रदेश : 25 पद
पश्चिम बंगाल : 12 पद
झारखंड : 17 पद
नागालैंड : 92 पद
मणिपुर : 33 पद
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है– जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]