राजस्थान में वसुंधरा का होगा शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्म दिन 8 मार्च यानी के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Women’s day) पर है, उस दिन देश भर में होली मनाये जाने के कारण से वे अपना जन्म दिन आज सालासर में बालाजी मंदिर (Shri Salasar Balaji Dham Mandir) के दर्शन के साथ कर रही हैं। कहा जा रहा हसि की इस दौरान वो एक बड़ी रैली को भी सम्बोधित करेंगी, उनके जन्मदिन के मौके पर करीब 1,00,000 लोग एक साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करेंगे। 
संगठन के सभी लोग होंगे शामिल : 
वसुंधरा के जन्म दिन मानाने के इस तरीके को अब शक्ति प्रदर्शन का रूपदीय जा रहा है, कल ही बीजेपी के राज्य संघठन की ओर से भी सभी शामली होने वाले है, कहा जा रहा है कि मैसेज गलत न जाए इसलिए संगठन के नेताओं ने भी शामिल होने का निर्णय लिया है।  
‘यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं’:
पूर्व सांसद जसवंत विश्नोई और पूर्व मंत्री यूनुस खान ने बातचीत के दौरान बताया कि ये कोई शक्ति प्रर्दशन नहीं हैं, हमारा संगठन एक है। सब लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, वसुंधरा राजे हमारी राजस्थान की सबसे लोकप्रिय नेता हैं. यूनुस खान ने हाथों से हनुमान चालीसा दिखाते हुए बताया कि हमारे कार्यकर्ता एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. बल्कि हर साल अलग अलग जगह में ऐसे कार्यक्रम होते हैं, वसुंधरा जी तो हमेशा मंदिर जाति रही हैं। 
राजस्थान में सियासी हलचल क्यों? 
राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।  और फिर 4 महीने बाद लोकसभा चुनाव भी होने को है,  राजस्थान में हर 5 साल में सत्ता बदलने की परंपरा रही है और बीजीपी इस बार किसी भी कीमत पर राज्य में वापसी चाहती है. इसके लिए हर पार्टी कोई मौका नहीं छोड़ रही है. हालांकि सरकार बनने पर सीएम कौन होगा? ये अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है।  ऐसे में वसुंधरा राजे एक्टिव हो गई हैं और आज के उनके कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। 
एक्सपर्ट्स की मानें तो वसुंधरा राजे इस शक्ति प्रदर्शन से सेंट्रल लीडरशिप को मैसेज देना चाहती हैं, क्योंकि अभी तक BJP ने CM फेस का ऐलान नहीं किया है। CM के रेस में बने रहने के लिए वसुंधरा का ऐसा करना सही मन जा रहा है। इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए राजे की खुद को सबसे बड़ी नेता दर्शाने की कोशिश है. हालांकि इसका रणनीति का फायदा उन्हें समर्थकों को बांधे रखने में भी मदद करेगा. इस शक्ति प्रदर्शन को विरोधियो को चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है. क्योंकि ये शक्ति प्रदर्शन सालासर चूरू जिले में है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधानसभा में उप नेता राजेंद्र राठौड़ दोनों का गृह जिला भी चूरू है. दोनों ही नेताओं को वसुंधरा के विरोधी खेमे में देखा जाता है.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।